Advertisement
बिहटा : कार्यों का मंत्री व डीआरएम ने किया निरीक्षण
बिहटा : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दानापुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशन एवं हॉल्टों पर किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान नेउरा, गांधी हॉल्ट, सदिसोपुर, पटेल हॉल्ट, बिहटा, पाली हॉल्ट आदि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि करीब […]
बिहटा : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दानापुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशन एवं हॉल्टों पर किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान नेउरा, गांधी हॉल्ट, सदिसोपुर, पटेल हॉल्ट, बिहटा, पाली हॉल्ट आदि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि करीब 200 करोड़ से भी अधिक लागत से पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशनों का न्यूनीकरण का कार्य किया जा रहा है. जो छह माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा.
निर्माण कार्य में प्लेटफाॅर्म, पेयजल की व्यवस्था, मूत्रालय एवं सुलभ शौचालय, ओवरब्रिज, यात्री शेड, लाइटिंग आदि शामिल है. मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार, चंद्रमा यादव, संजय यादव, सुजीत पासवान, शाहिल कुमार, अजय कुमार, बबलू कुमार चौहान, कुमुद कुमार, शैलेश कुमार, संदीप यादव, श्रीकांत पांडेय, मंटू पांडेय, अभिमन्यु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement