पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि युवाओं के लिए नीतीश कुमार की दूरदर्शिता को समझना तेजस्वी यादव के बस की बात नहीं है.
पारदर्शी शासन में योग्यता और नियमों के आधार पर नियुक्ति होती है. वहीं, राजद शासन में नौकरियों की बोली कैसे लगती थी, सबको मालूम है. तेजस्वी केवल मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर सियासत कर सकते हैं. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रतियोगिता परीक्षाओं के संबंध में बयानबाजी करते हैं. वे स्वयं तो किसी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की योग्यता नहीं रखते लेकिन जो प्रयासरत हैं, उनका मनोबल अवश्य गिरा रहे हैं.
वे यदि बेरोजगारी का दर्द समझते तो नियुक्ति जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करते. राजद सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि जनता आज भी नहीं भूली है कि कैसे प्रतिभाशाली युवाओं का हक मारकर सरकारी नौकरियों में सेटिंग होती थी.