11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में पांच दिन बाद होगी पहली ओपेन हार्ट सर्जरी

राजीव पांडेय चेन्नई से आ चुकी है हार्ट लंग की डेमो मशीन रांची : हार्ट लंग मशीन बनानेवाली कंपनी मैकेट ने चेन्नई से डेमो हार्ट लंग मशीन रिम्स को भेज दी है. कंपनी के इंजीनियर पंकज कुमार ने मंगलवार को ऑपरेशन थिएटर में मशीन को इंस्टॉल कर दिया. परफ्यूजनिस्ट संदीप वर्मा और कार्डियेक टेक्नीशियन मनोज […]

राजीव पांडेय
चेन्नई से आ चुकी है हार्ट लंग की डेमो मशीन
रांची : हार्ट लंग मशीन बनानेवाली कंपनी मैकेट ने चेन्नई से डेमो हार्ट लंग मशीन रिम्स को भेज दी है. कंपनी के इंजीनियर पंकज कुमार ने मंगलवार को ऑपरेशन थिएटर में मशीन को इंस्टॉल कर दिया. परफ्यूजनिस्ट संदीप वर्मा और कार्डियेक टेक्नीशियन मनोज कुमार अपने स्तर से मशीन को व्यवस्थित करने में जुट गये हैं.
हार्ट लंग मशीन को ओटी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया को दो फरवरी तक पूरा कर ली जायेगी. तीन फरवरी को ऑपरेशन थिएटर का फ्यूमिगेशन (संक्रमण रहित) कर लिया जायेगा. फ्यूमिगेशन का कार्य पूरा होने के बाद चार फरवरी को ऑपरेशन थिएटर की कल्चर जांच करायी जायेगी.
रिपोर्ट सही होने पर उसी दिन सर्जरी की जायेगी. सर्जरी के लिए रिम्स में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें रिम्स सहित निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल होंगे. सर्जरी में पीजीआइ चंडीगढ़ के कार्डियेक सर्जन डॉ आनंद मिश्रा का सहयोग लिया जायेगा. ऑपरेशन के वक्त ओटी में रिम्स के कार्डियेक सर्जन सह विभागाध्यक्ष डाॅ अंशुल कुमार और उनकी कार्डियक टीम भी मौजूद रहेगी.
निजी अस्पताल में दो लाख तक खर्च
फिलहाल ज्यादातर मरीजों को राज्य के गिने-चुने निजी अस्पतालों में ओपेन हार्ट सर्जरी करानी पड़ती है. वहीं, कई मरीजों को राज्य से बाहर भी जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल में एक मरीज की ओपेन हार्ट सर्जरी में करीब दो लाख रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन रिम्स में पहली सर्जरी मुफ्त की जायेगी. हालांकि, बाद में रिम्स प्रबंधन ओपेन हार्ट सर्जरी का रेट तय करेगा, जो निजी अस्पतालों से कम ही होगा.
500 से ज्यादा मरीज हैं इंतजार में
500 से ज्यादा रिम्स में ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें राज्य के करीब 400 और अन्य राज्यों के करीब 100 हृदय रोगी शामिल हैं. ये मरीज अत्यंत गरीब हैं और निजी अस्पताल में सर्जरी कराने में सक्षम नहीं हैं. सीटीवीएस के ओपीडी में ये मरीज विशेषज्ञ डाॅक्टर से परामर्श ले चुके हैं. मरीजों के ऑपरेशन के लिए लिस्ट तैयार की जा चुकी है, जिनका प्राथमिकता के आधार पर ऑपरेशन किया जायेगा.
रिम्स के सामने चुनौती
रिम्स में ओपेन हार्ट सर्जरी तो शुरू कर दी जा रही है, लेकिन सरकार को मैनपावर को शीघ्र नियुक्त करना होगा. कार्डियेक सर्जरी के लिए परफ्यूजनिस्ट और कार्डियेक टेक्नीशियन नहीं है, जिन्हें जल्द से जल्द बहाल करना होगा. इसके अलावा कार्डियेक एनेस्थेटिक व ट्रेंड नर्स की भी जरूरत है.
कार्डियेक सर्जरी चार फरवरी तक करने की सोच रहे हैं. ओपेन हार्ट सर्जरी को शुरू करना हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री की भी मंशा है. सर्जरी शुरू होने के बाद जो कमियां होंगी, उन्हें शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
डॉ डीके सिंह, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें