Advertisement
रांची : रघुवर दास ने दिया निर्देश, रिटायरमेंट के दिन ही कर्मियों को सेवानिवृत्ति का लाभ दें
मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रिटायर होनेवाले कर्मियों को समस्त देय लाभ का भुगतान रिटायरमेंट के दिन ही कर दिया जाये. इस संबंध में सरकार ने पूर्व में ही आदेश जारी कर […]
मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रिटायर होनेवाले कर्मियों को समस्त देय लाभ का भुगतान रिटायरमेंट के दिन ही कर दिया जाये. इस संबंध में सरकार ने पूर्व में ही आदेश जारी कर रखा है, लेकिन कई विभाग इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मियों की सेवानिवृत्ति के दो साल पूर्व से ही समस्त कागजी औपचारिकताएं शुरू कर ली जायें, ताकि रिटायरमेंट के बाद बकाया व पेंशन आदि के भुगतान का कोई मामला लंबित न रहे. श्री दास ने यह निर्देश मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में दिया. सहायक विद्युत अभियंता ब्रजमोहन प्रसाद शर्मा ने जनसंवाद केंद्र में शिकायत कर बताया था कि वे विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोला, रामगढ़ से 31 जनवरी 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन अब तक पेंशन शुरू नहीं की गयी है. इस पर मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर पेंशन निर्धारण कर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करायें : धनबाद के बैजनाथ प्रसाद ने शिकायत दर्ज करायी थी कि राजगंज प्रखंड में पैक्स की ओर से उपलब्ध कराये गये धान बीज की रोपनी के बाद समय पूर्व बाली निकल आने के चलते 2013-14 में किसानों की फसल बर्बाद हो गयी थी. इस मामले में यह बताया गया था कि बीज सप्लाई करने वाली कंपनी से रकम की रिकवरी कर किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है.
इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को सभी किसानों को चिह्नित करने की कार्रवाई शीघ्र पूरी करने एवं आवंटन की राशि प्राप्त होते ही तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया. एक अन्य मामले में चतरा के शहरजाम स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश सीएम ने दिया.
हृदय रोग से ग्रसित जामताड़ा के लखन लाल मंडल के इलाज को लेकर तत्काल राशि उपलब्ध करायी जाये. एक सप्ताह में शिप्रा प्रसाद के बकाये राशि का भुगतान किया जाये. राजकीय पॉलिटेक्निक, खुटरी जैनामोड़ बोकारो में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत गणेश कुमार महतो के बकाये का भुगतान एक सप्ताह में किया जाये. चतरा निवासी धीरज कुमार मिश्रा के हत्या मामले में तेजी से कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement