कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के बाद जमकर बवाल हुआ. शाह की सभा में आये भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़, पेट्रोल पंप में आगजनी और दूरमठ स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर हमले की घटना से राज्य की सियासत गरमा गयी है.
घटना के बाद कांथी के विभिन्न मार्गों पर तृणमूल कांग्रेस ने अवरोध शुरू कर दिया. इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. तृणमूल और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा : हम ममता जी (पश्चिम बंगाल) को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार की कोशिश से भाजपा का कार्यकर्ता न डरने वाला है और न ही झुकने वाला.
ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा, ये मैं कहना चाहता हूं. भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सभा में जिले के विभिन्न हिस्सों से भाजपा समर्थक वाहनों से आये थे. यह सभी गाडियां 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी थीं. जब सभा चल रही थी, तभी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने वाहनों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. जबतक भाजपा समर्थक पहुंचते तोड़फोड़ कर तृणमूल समर्थक भाग गये.