सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके कुछ दिन बाद ही उनकी फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों में सारा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. ‘सिंबा’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहीं अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अभिनय हमेशा से उनका सपना रहा है लेकिन बहुत ज्यादा पढ़ाकू होने के कारण उनका मन बदलता रहा.
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने रविवार को यहां ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के एक लीडरशिप लेक्चर सीरीज में कहा,’ जब मैंने 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी तो मैं मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती थीं.’
सारा ने आगे बताया,’ लेकिन मुझे हल्के झटके की समस्या थी और मुझे महसूस हुआ कि मैं सर्जरी नहीं कर सकती. इसलिये मैंने कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया और फिर इतिहास और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की. लेकिन फिर फाइनल ईयर तक आते-आते मैंने एक्टिंग करने का मन बना लिया.’
सारा ने बताया कि वे हमेशा से पढ़ाकू रही हैं. 25 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि वे आज भी पढ़ना पसंद करती हैं और लगभग हर विषय की पढ़ाई कर चुकी हैं. वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क जैसे शहर में पढ़ाई का आनंद ले चुकी हैं.
अभिनेत्री ने कहा, एक्टिंग करना हमेशा से उनका सपना रहा है लेकिन फिर भी वे इससे दूर रहीं. पहली बात तो मैं मोटी थी और मैं बहुत पढ़ाकू भी थी और इसका मतलब था कि मुझे अभिनय नहीं करना चाहिये. इसलिए मैं सिर्फ पढ़ाई करती थी और मेरी मां मेरी किताबें छीन लिया करती थीं कि इतना पढ़ना ठीक नहीं है.’