मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के असफल होने पर कहा है कि दर्शकों को एक फिल्म के प्रति कड़ा रुख अपनाने का पूरा अधिकार है और उन्हें लगता है कि दर्शकों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिला. पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्ग्ज अभिनेताओं ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख सहित कई कलाकारों ने काम किया था.
बड़े सितारों से सजी इस फिल्म की रिलीज होने पर खूब आलोचना हुई और फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी. आमिर ने कहा कि उन्हें निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य को ‘माफ़’ करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सभी लोग एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं.
उन्होंने एक ग्रुप इंटरव्यू में कहा, ‘हर निर्देशक जो मेरे साथ काम करते हैं, वे अच्छे हैं और उनके इरादे अच्छे हैं. हम सभी का लक्ष्य एक अच्छी फिल्म बनाना होता है, लेकिन कभी कभी ऐसा नहीं हो पाता. फिल्म निर्माण मुश्किल है. हम एक टीम के रूप में काम करते हैं.’
आमिर ने कहा ‘मैं ऐसे कई लोगों से मिला जिन्होंने मुझे बताया कि उन्हें फिल्म पसंद आई. लेकिन मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता. मेरे विचार से दर्शकों को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है और वे कड़ी आलोचना भी कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा ‘मैं लंबे समय से कोई फ्लॉप फिल्म भी नहीं दी है. इसलिए लोगों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिल गया जो कि ठीक भी है.’