19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सांसद निशिकांत के जन्मदिन पर केकेएन स्टेडियम में हैप्पी बर्थ डे सेलिब्रेशन, सितारों की महफिल में गूंजा गीतों का तराना

देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के 50वें जन्मदिन पर केके स्टेडियम में बॉलीवुड गायकों की महफिल सजी. बॉलीवुड गायक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, संगीतकार सह गायक आनंद राज आनंद, हैरी आनंद, सपना अवस्थी सहित सारेगमप फेम गायिका सायनिका ने एक से बढ़ कर एक गीतों से सर्द रात में देवघरवासियों को झूमाया. […]

देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के 50वें जन्मदिन पर केके स्टेडियम में बॉलीवुड गायकों की महफिल सजी. बॉलीवुड गायक सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, संगीतकार सह गायक आनंद राज आनंद, हैरी आनंद, सपना अवस्थी सहित सारेगमप फेम गायिका सायनिका ने एक से बढ़ कर एक गीतों से सर्द रात में देवघरवासियों को झूमाया.

इससे पहले सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पत्नी अनुकांत दूबे तथा समर्थकों के साथ मिलकर केक काटे व जन्मदिन सेलेब्रेट किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमतौर पर मैं अपना बर्थडे अपने बच्चों व परिवार के साथ मनाता रहा हूं. पहली बार इस तरह से आयोजन की सहमति दी है. सुबह बाबा के दर्शन किये.

इसके बाद देवघर के लिए दो बड़े काम किये, जो मेरा सपना था. सबसे बड़ा काम देवघर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पुनासी डैम का रीवर क्लोज करवाया. दूसरा बड़ा काम बाबा मंदिर की तंग गलियों को सुंदर बनाने व विकास करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति 40 करोड़ की लागत से टेंडर निकलवाया. इससे लोगों को गलियों की गंदगी व संकरे होने से निजात मिल सकेगा.

विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा : बाबुल
आसनसोल से सपत्नीक देवघर पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने कहा कि हमें दो चीजों के साथ जूझना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी सरकार ने चोट किया तो उससे विपक्ष तिलमिला गया है. जिस तरह से केंद्र की सरकार ने विकास के काम किये हैं. उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे.
इसके लिए हमसभी प्रयासरत हैं जनता का सकारात्मक विचार सहयोग मिल रहा है. दो फरवरी को आसनसोल में पीएम मोदी आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है. 40 साल बाद देवघर आये हैं. देवघर व आसपास का दृश्य काफी मनोरम है. राज्य सरकार सहयोग दे तो यहां फिल्में भी काफी शूट होंगी.
  • हैप्पी बर्थडे से गूंजा केके स्टेडियम
  • फैंस क्लब ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम
  • केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो, आनंद राज आनंद, हैरी आनंद व सपना अवस्थी ने दी प्रस्तुति
  • सारेगामापा फेम सायनिका ने भी दी प्रस्तुति
  • मंच का संचालन बॉलीवुड एंकर रेजा फैजी ने किया
रात 10.30 बजे पहुंचे बाबुल सुप्रीयो
केंद्रीय मंत्री सह बालीवुड के नामचीन गायक बाबुल सुप्रीयो ने रात्रि 10.30 बजे देवघर पहुंचे व आते ही सांसद डॉ निशिकांत दूबे व आनंद राज के साथ मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहो न प्यार है…, भोले हो भोले, मेरी सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है.
इस क्रम में श्री सुप्रीयो ने सांसद निशिकांत की तारीफ में कसीदें कसी. फर उन्होंने सांसद को अपनी पत्नी को इजहार करने का तरीका सिखाया. इस अवसर पर भागलपुर के मेयर सीमा साह, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, डॉ नीतीश दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें