ठाणे : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनावों में दलितों, मुस्लिमों और आदिवासियों से एक साथ आने और राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज करने का आग्रह किया है . ओवैसी ने रविवार को जिले के कल्याण में वंचित बहुजन अघाड़ी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ‘‘वंचित” लोगों ने पिछले 70 वर्षों से कष्ट सहा है उन्हें आगे भी ऐसा करने के बजाय इस समय जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान के तहत देश के सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की व्यवस्था की थी. उन्होंने कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि ये दोनों पार्टियां ‘‘वंचित” वर्गों के वोटों से निर्वाचित हुई थी लेकिन उन्होंने इनके साथ अन्याय किया. एआईएमआईएम अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को एक ‘‘चौकीदार” के बजाय एक ‘‘पहरेदार” की जरूरत थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की और उन्हें एक ‘‘जनेऊधारी” बताया.