12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बोर्ड एक्जाम में अब सीबीएसइ भेजेगा प्रश्नपत्रों की हार्ड कॉपी!

बोर्ड जल्द ही जारी करेगा इसका आदेश पटना : पिछले साल की कठिनाइयों को देखते हुए सीबीएसइ इस साल होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा सकता है. इस मामले में सीबीएसइ बोर्ड जल्द ही एक आदेश जारी करने जा रहा है. पिछले साल सीबीएसइ ने […]

बोर्ड जल्द ही जारी करेगा इसका आदेश
पटना : पिछले साल की कठिनाइयों को देखते हुए सीबीएसइ इस साल होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा सकता है. इस मामले में सीबीएसइ बोर्ड जल्द ही एक आदेश जारी करने जा रहा है.
पिछले साल सीबीएसइ ने पेपर लीक मामले को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की हार्ड कॉपी भेजने के बजाय उन्हें इ-लिंक व सीडी के जरिये भेजने का निर्णय लिया था. तब यह भी तय किया गया था कि प्रश्नपत्रों का प्रिंट परीक्षा सेंटरों पर ही निकाले जायेंगे.
हालांकि, सीबीएसइ ने इस साल के मद्देनजर प्रश्नपत्र भेजने से संबंधित मसले पर औपचारिक तौर पर अभी किसी तरह का निर्देश जारी नहीं किया है. यह बात और है कि उसने संबद्ध विद्यालयों को अलर्ट जरूर जारी कर दिया है.
सभी स्कूलों से मांगी जानकारी : सभी सीबीएसइ स्कूलों से कहा है कि वह प्रिंटर्स और दूसरी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं. यह भी कहा गया है कि प्रश्नपत्र भेजने से जुड़े मामले में जल्द ही अवगत करा दिया जायेगा. 2018 की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले के बाद सीबीएसइ ने जुलाई 2018 में हुई 10वीं क्लास की कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान डबल इन्क्रिप्टेड प्रश्नपत्रों का प्रारंभिक परीक्षण किया था.
उन प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर ही प्रिंट किया गया था. उन प्रश्नपत्रों को परीक्षा से 30 मिनट पहले इ-मेल के जरिये परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया था. जबकि, उनके पासवर्ड अलग मेल के जरिये परीक्षा केंद्र निरीक्षकों को भेजे थे.
सॉफ्ट पेपर भेजने से ये आयी थी दिक्कत : कई जगहों पर सॉफ्ट पेपर के प्रिंट निकालने में दिक्कत आयी थी. आखिर तीस मिनट पहले भेजे गये प्रश्नपत्रों के सैकड़ों प्रिंट निकालना कठिन काम है. दूसरे इंटरनेट फेल होने की दशा में भी काफी दिक्कत महसूस की गयी थी. इस बार इन सब बिंदुओं का ख्याल रखा जायेगा. इसी के मद्देनजर स्कूलों से जानकारी मांगी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें