मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के आउटर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद 24 घंटे तक उसका शव ट्रैक पर ही रखा रहा. सीमा विवाद के कारण न तो तुर्की ओपी पुलिस ने शव को उठाया और न ही जीआरपी ने.
इस दौरान ट्रैक पर रखे शव के ऊपर से ट्रेन गुजरती रही. मामले को बढ़ते देख तुर्की ओपी ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों ने बताया कि शव को यहां से उठाने की बात तो दूर अब तक कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर शव को देखने भी नहीं पहुंचा है. क्षेत्र में अक्सर ट्रेन से कटी लाश जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया जाता है.
शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी थी. उसके बाद वहां एक युवक ट्रैक किनारे पड़ा हुआ मिला. जब लोग वहां पहुंचे तो वह मर चुका था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के करीब चार पांच घंटे तक ट्रैक पर शव पड़े होने की वजह से उसके ऊपर से ट्रेन आती जाती रही. इस वजह से शव बुरी तरह से कट गया.