बानरहाट : बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में रविवार को आयोजित एक सभा के माध्यम से गेन्द्रापाड़ा चाय बागान से भाजपा के दो पंचायत सदस्य सुमित्रा उरांव एवं आनंद शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. वहीं करबला चाय बागान से भाजपा यूनिट एवं ब्लाक कमेटी के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा.
इन सभी भाजपा पंचायत सदस्य एवं समर्थकों को बानरहाट ब्लॉक सांगठनिक तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं धुपगुडी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश सिंह, ब्लॉक सभापति राजू गुरुंग, युवा सभापति मानस दत्ता, कार्यकारी सभापति धनबहादुर छेत्री द्वारा तृणमूल कांग्रेस का झंडा देखकर पार्टी में शामिल किया गया.
तृणमूल में शामिल भाजपा के पंचायत सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि भाजपा में रहकर इलाके का विकास संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए इलाके के विकास हेतु तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं बानरहाट ब्लॉक तृणमूल के सभापति राजू गुरुंग ने बताया कि वर्तमान सरकार के विकास को देखते हुए विरोधी दल के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक हमारे साथ जुड़ रहे हैं.