मदुरै: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स की आधारशिला रखी. आधारशिला रखने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है. ‘आयुष्मान भारत’ योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब से गरीब लोगों के लिए गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के मात्र तीन महीने के भीतर ही 89000 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो. आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करके बहुत खुश हूं.प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधा और कहा कि देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं. ऐसा कोई भी शख्स जिसने देश को धोखा दिया है या लूटा है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्राचीन शहर मदुरै के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. हजारों सालों से, मदुरै तमिल संगम की धुरी रही है. यह तीर्थ यात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. उन्होंने कहा कि हम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनस्तर में सुधार के लिए काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38% से बढ़कर आज 98% हो गयी है. हमने पिछले 4 वर्षों में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गये हैं. हम हाइवेज, वॉटरवेज, एयरवेज और आई-वेज सहित कनेक्टिविटी के विभिन्न रूपों पर फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों में, राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी हो गयी है. वर्षों से लंबित परियोजनाओं की गति को बढ़ाया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि रामेश्वरम और पेम्बन के बीच की कड़ी से आप सभी वाकिफ हैं, जो1964 में सामने आया था. पिछले 50 वर्षों से, इसे फिर से स्थापित करने की मांग की जा रही थी। हमने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. हमारा उद्देश्य भारत में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए तमिलनाडु को सबसे पसंदीदा केंद्र बनाना है. उन्होंने कहा कि पहली हाई स्पीड ट्रेन टी -18 विकसित करने का श्रेय भी तमिलनाडु को जाता है. आने वाले समय में, T-18 पूरे देश में हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे समाज के सभी वर्गों में रोजगार के अवसर और शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार की यही भावना थी कि हाल ही में हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को शिक्षा और रोजगार में 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु में कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल बनाया जा रहा है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसी नकारात्मकता के खिलाफ सतर्क रहें. कोई भी राजनीतिक विचार जो गरीबों का विरोध करता है, वह कभी किसी का भला नहीं कर सकता.