भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जल्द ही एक महीने का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम लाॅन्च करने जा रहा है. इसरो के प्रमुख के सिवन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक राज्य से तीन विद्यार्थियों को चुना जायेगा.
इन्हें शिक्षित किया जायेगा और शोध एवं विकास प्रक्रिया से जुड़ी प्रयोगशालाओं तक उनकी पहुंच बनायी जायेगी, ताकि वे उपग्रह बनाने का वास्तविक अनुभव हासिल कर सकें. के सिवन ने यह भी बताया कि इस प्रोग्राम के लिए देश में छह इनक्यूबेटर सेंटर स्थापित किये जायेंगे. त्रिपुरा में इसका पहला इनक्यूबेशन सेंटर विकसित किया गया है और त्रिची, नागपुर, राउरकेला एवं इंदौर में बाकी चार सेंटरों को भी जल्द ही स्थापित किया जायेगा.