नयी दिल्ली : पिछले साल गणंतत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीट को लेकर उपजे विवाद के बाद इस साल वे यहां परेड के दौरान पहली पंक्ति में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठे हुए नजर आये. इस साल गांधी को जहां अगली पंक्ति की सीट दी गयी. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद को दूसरी पंक्ति की सीट मिली. इसके साथ ही, राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात भी की.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi and former Prime Minister Manmohan Singh meet South African President Cyril Ramaphosa. He was the chief guest at the Republic Day parade today. pic.twitter.com/XjRYEO3oF7
— ANI (@ANI) January 26, 2019
दरअसल, पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इन दोनों नेताओं को छठी पंक्ति की सीट दी गयी थी. पिछले साल सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त हुए थे. गांधी की सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर ‘तुच्छ राजनीति’ करने और परंपरा को खत्म करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष हमेशा ही गणतंत्र दिवस परेड समारोह में राजपथ पर अगली पंक्ति में बैठते हैं. गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी देशवासियों को बधाई दी. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी.
इसके साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की, जिस दौरान कांग्रेस तथा अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के बीच के दशकों पुराने संबंधो को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने गांधी को अपने देश के दौरे का निमंत्रण दिया, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया.
पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के दक्षिण अफ्रीका के प्रस्तावित दौरे को लेकर दोनों पार्टियों के विदेश विभाग मिलकर काम करेंगे. इस मुलाकात के दौरान रामफोसा तथा गांधी एवं मनमोहन ने कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा भी की. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान की सराहना की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के विदेश विभाग के प्रमुख आनंद शर्मा भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि रामफोसा शनिवार को भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के मुख्य अतिथि थे. नेल्सन मंडेला के बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति है.