17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन को लगा करारा झटका : मलेशिया ने अरबों डॉलर की तटीय रेल लिंक परियोजना को किया बंद

कुआलालम्पुर : मलेशिया ने चीन के समर्थन की अरबों डॉलर की एक रेल परियोजना को बंद कर दिया है. मलेशिया का कहना है कि इसकी लागत काफी अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. मलेशिया सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मलेशिया ने पिछली सरकार के दौरान अनुबंधित कई परियोजनाओं […]

कुआलालम्पुर : मलेशिया ने चीन के समर्थन की अरबों डॉलर की एक रेल परियोजना को बंद कर दिया है. मलेशिया का कहना है कि इसकी लागत काफी अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. मलेशिया सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मलेशिया ने पिछली सरकार के दौरान अनुबंधित कई परियोजनाओं को हालिया महीनों में बंद किया है. मौजूदा सरकार 251 अरब डॉलर यानी एक हजार अरब रिंगिट के भारी-भरकम कर्ज को कम करने के लिए ये कदम उठा रही है.

इसे भी पढ़ें : मलेशिया विमान मामलाः चीन ने आतंकी संबंधी संभावना खारिज की

मलेशिया के वित्त मंत्री अजमीन अली ने कहा कि 19.6 अरब डॉलर यानी 81 अरब रिंगिट की पूर्वी तटीय रेल लिंक (ईसीआरएल) को बंद करने का निर्णय दो दिन पहले लिया गया. यह देश के पूर्वी और पश्चिमी तट को जोड़ने वाला था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ईसीआरएल की लागत काफी अधिक है. अभी हमारी वित्तीय क्षमता इस योग्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि यदि परियोजना को बंद नहीं किया जाता, तो मलेशिया को सालाना 50 करोड़ रिंगिट का ब्याज भरना होता. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के चीन से काफी करीबी संबंध थे. उनकी सरकार के दौरान चीन द्वारा वित्तपोषित कई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये गये थे.

हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इन परियोजनाओं में पारदर्शिता की कमी थी. नये प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने सत्ता में वापस आते ही नजीब सरकार के दौरान हस्ताक्षर की गयी परियोजनाओं की समीक्षा के आदेश दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें