बोकारो : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर चास-बोकारो में शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहरायेगा. मुख्य समारोह पुलिस लाइन सेक्टर 12 में होगा. यहां मंत्री अमर कुमार बाउरी सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. बीएसएल का गणतंत्र दिवस समारोह सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में होगा.
जहां बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा कोर्ट परिसर में जिला जज, डीआइजी कार्यालय, डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय, सीएस कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी, संगठनों व स्कूल-कॉलेजों में भी ध्वजारोहण समारोह होगा
. गणतंत्र दिवस को लेकर बोकारो व चास के चौक -चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा व आसपास के क्षेत्र को आकर्षक लाइटिंग व रंग-बिरंगे कागजों से सजाया गया है.