17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर जवान ज्योति पहुंचकर पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यहां चर्चा कर दें कि अमर जवान ज्योति स्मारक का निर्माण 1971 के इंडो-पाक युद्ध में मारे गए भारतीय […]

नयी दिल्ली : 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यहां चर्चा कर दें कि अमर जवान ज्योति स्मारक का निर्माण 1971 के इंडो-पाक युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिको में याद में किया गया. इस युद्ध में करीब 300 हजार सैनिक शहीद हुए थे. 26 जनवरी 1972 को उद्घाटन हुआ.

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई.” इस मौके पर कई नेताओं ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, “गणतंत्र दिवस 2019 के मौके पर चलिए, देश के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हैं, आइए हम संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता के आदर्शों को जीने का प्रयास करें. आइए… एक बेहतर, मजबूत भारत की ओर बढ़ते हैं. चलिए गर्व के साथ, एक स्वर में कहें : जय हिंद. ” केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, “गणतंत्र दिवस 2019 की सभी को बधाई.”

रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्रियों… मेनका गांधी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और जे पी नड्डा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद गणतंत्र दिवस परेड शुरू हुई.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें