हल्दिया : लोकसभा चुनाव के पहले हल्दिया में लेद कारखाने की आड़ में हथियार बनाने का अवैध कारखाना पाया गया. कोलकाता व हावड़ा के बाद हथियार का कारखाना अब हल्दिया में पाया गया. शुक्रवार को एसटीएफ तथा पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दुर्गाचौक थाना इलाके के भाग्यवंतपुर में लेद कारखाने की आड़ में हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कारखाना एक किराये के मकान में चलता था. कारखाने से लगभग पूरी तरह तैयार 100 बंदूक बरामद किये गये हैं. बाद में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने हथियार समेत लेद मशीन को जब्त कर लिया. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गत 13 जनवरी को बिहार के मुंगेर में एक अभियान चलाकर एंटी एफआइसीएन यूनिट ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था.
- हाल ही में जाली नोट व हथियार संग एसटीएफ ने मुंगेर के एक गिरोह को किया था गिरफ्तार
- आरोपियों से पूछताछ कर पूर्व मेदिनीपुर में हथियार तैयार करने के अवैध कारखाने तक पहुंची पुलिस
- एक सौ से ज्यादा अर्द्धनिर्मित हथियार जब्त, अत्याधुनिक क्वालिटी की मशीन जब्त