25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में सीएम ने कहा- झारखंड वीरों की भूमि, सेना में बहाल होने से अब वंचित नहीं रहेंगे नौजवान

संवाददाता, दुमका मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती के लिए शुरू किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘जय हिन्द’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से एयरपोर्ट में भेंट की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा […]

संवाददाता, दुमका

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती के लिए शुरू किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘जय हिन्द’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से एयरपोर्ट में भेंट की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से भी पहले सिदो-कान्हू, तिलकामांझी जैसे पुरखों ने अंग्रेजों के गुलामी की जंजीर को तोड़ने में अहम योगदान दिया था. भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया.

उन्होंने कहा कि इसी सिदो कान्हू की भूमि से अंग्रेजों को चुनौती मिली थी. अब आज यहां के नौजवान देश की रक्षा के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि शत प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का चयन हो सके. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के इस पहल की और जिला प्रशासन के प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.

सीएम ने कहा कि थलसेना या वायुसेना में बहाल हो पाने से संताल परगना के युवा वंचित रह जा रहे थे. अब इस प्रकार से वे प्रशिक्षित होंगे, कि उनकी बहाली सुनिश्चित हो पायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में शक्ति रक्षा विवि की स्थापना की है. इसके तहत चार-पांच तरह के कोर्स चलाये जा रहे हैं. पुलिस ट्रेनिंग के लिए भी प्रशिक्षण यहां दिया जायेगा.

संविधान की भी जानकारी उन्हें प्रशिक्षण के क्रम में दी जायेगी. साइबर क्राइम के अनुसंधान के बावत भी कोर्स कराया जायेगा. रिटायर्ड आर्मी भी थलसेना में बहाली के लिए प्रशिक्षण यहां दिलायेंगे. सीएम ने कहा कि थल सेना-वायुसेना के लिए अफसरों के लिए भी प्रशिक्षण कराया जायेगा.

उपायुक्त मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ‘जय हिंद’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन्हें सेना के जवानों जैसी वर्दी दी गयी है ताकि ये सभी इस वर्दी को पहनने के लिए प्रशिक्षण के दौरान खूब मेहनत करें. उन्होंने बताया कि एसएसबी के द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों ने अपने अनुभव को साझा किया. कहा कि सरकार जिस प्रकार से युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोच रही है, यह झारखंड के लोगों के लिए गर्व की बात है. पहली बार सरकार घर आकर लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार कर रही है. सरकार युवाओं के दर्द को समझ रही है. सरकार ने हम सभी युवाओं को रास्ता दिखाने का कार्य किया है. खूब मेहनत करेंगे और दिखाए रास्ते पर चलेंगे.

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, आयुक्त भगवान दास, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें