बिहारशरीफ : महज पांच रुपये ऑटो भाड़ा के विवाद में आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने एक किसान की ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. यह घटना रहुई थाने के चंदुआरा गांव के बरकुड़वा बगीचे में शुक्रवार की सुबह घटी. मृतक 42 वर्षीय सूरज पासवान उक्त गांव निवासी चंद्रिका पासवान का पुत्र है. मृतक के छोटे भाई राम कुमार ने बताया कि घटना की सुबह उसका भाई सूरज खेत में पटवन के लिए निकला था. इसी दौरान घात लगाये ओरा गांव के बेनी यादव व उसके पुत्र नीतीश यादव व नरेश यादव समेत आठ बदमाशों ने सूरज को ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि बीते 15 जनवरी को वह अपने गांव चंदुआरा से सोनसा हाइस्कूल में इंटर की प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए आरोपित नरेश यादव के टेंपो से भेंडा मोड़ गये थे. बादमें चालक ने 10 रुपये भाड़ा मांगा, लेकिन उन्होंने पांच रुपये ही दिया था. इसी बात को लेकर उनका आरोपित ऑटो चालक नरेश से विवाद हुआ था. इसी विवाद को समाप्त करने के लिए उनके बड़े भाई सूरज ने आरोपितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आरोपितों ने उलटे उनके बड़े भाई सूरज के साथ मारपीट की. इस संबंध में रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद आरोपितों द्वारा केस नहीं उठाने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी. लेकिन, सूचना देने के बाद भी पुलिस सोयी रही.
इधर, घटना के बाद दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गये और वहां पहुंची पुलिस पर जम कर रोड़ेबाजी कर दी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के लिए दलबल के साथ एएसपी अजय कुमार, सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, रहुई थानाध्यक्ष श्रीमंत, बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार, भागन बिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार व गोखुलपुर ओपी प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे. लेकिन, ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में उनलोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने पांच से छह लोगों को नामजद कर प्राथमिकी के लिए रहुई थाने में आवेदन दिया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस गश्ती कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.