पटना : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत बिहारी साव लेन मोड़ (लंगर टोली) में दामाद बलिउल्लाह चांद मियां ने अपने ससुर व पटना हाइकोर्ट से सीनियर असिस्टेंट के पद से रिटायर चौधरी इरफान रजा (66) व फरहत बानो (60) की चाकुओं से गोद-गोद कर हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपनी पत्नी जैनव (26) पर भी चाकू से हमला किया. जिसमें वह घायल हो गयी और अपनी जान बचा कर उसी मकान में रहने वाली रिश्तेदार राजदा के फ्लैट में प्रवेश कर गयी. इसके बाद उसने शोर मचाया तो दामाद बलिउल्लाह चांद मियां वहां से निकल कर भाग निकला. घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये.
घटना शुक्रवार दोपहर की है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद, पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, गांधी मैदान थानाध्यक्ष दीपक कुमार व कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने इरफान रजा का शव बेडरूम से और रिहायत बानो का शव बाथरूम के अंदर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि, घायल जैनम को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
चांद मियां व जैनम की शादी 2017 में अप्रैल माह में हुई थी. चांद मूल रूप से मोतिहारी के चकिया का रहने वाला है और यह एलएलबी पासआउट है. लेकिन यह काम नहीं करता था. उसकी पत्नी जैनम लंगर टोली में ही एक निजी स्कूल में शिक्षिका है और वह शादी के बाद अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी. इरफान रजा बचपन से ही उस मकान में रह रहे थे. वे चार साल पहले ही रिटायर हुए थे. उक्त मकान उनके रिश्तेदार आलम साहब का है. अभी उसमें आलम साहब का पूरा परिवार रहता है और ये अपनी पत्नी व बेटी के साथ तीसरे मंजिले पर रहते थे.
बताया जाता है कि शुक्रवार का दिन होने के कारण सभी नमाज पढ़ने में व्यस्त थे. यह करीब एक बजे दिन में वहां पहुंचा और आराम से बैठा रहा. इसके बाद जैसे ही नमाज पढ़ कर सभी उठे तो उसने अपनी पत्नी जैनव को जबरन वहां से ले जाना चाहा. इसका पत्नी जैनव ने विरोध किया तो उसके साथ वह मारपीट करने लगा. इसी बीच मां फरहत बानो ने बेटी को बचाने की कोशिश की तो उसने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया. वह जान बचाने के लिए बाथरूम में घूसी, लेकिन वहां उसने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसी बीच बेटी जैनव अपनी मां को बचाने आगे बढ़ी तो उस पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिसमें उसका हाथ कट गया. वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागी. इसके बाद उसने इरफान रजा पर ताबड़तोड़ प्रहार किया और उनकी हत्या कर दी. इसी बीच पत्नी नीचे रिश्तेदार के फ्लैट में घूसकर हो-हल्ला करने लगी तो वह वहां से भाग निकला. इसके बाद हो-हल्ला हो गया और काफी संख्या में लोग जमा हो गये और पुलिस भी कुछ देर में वहां पहुंच गयी.
सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी है. इस घटना को उसके दामाद ने अंजाम दिया है. जिनकी हत्या हुई है उनकी बेटी जैनव की शादी 2017 में हुई थी. इस बेटी ससुराल नहीं गयी थी और इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इसके पूर्व एक बार दामाद जबरन अपनी पत्नी को लेकर अपने घर गया था. हालांकि इस संबंध में कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है. आरोपित दामाद को पकड़ने के लिए एक टीम को मोतिहारी भेजा जायेगा. इस संबंध में बेटी के बयान के आधार पर हत्या का केस पीरबहोर थाने में दामाद के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है.