बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के घर से बुरी खबर आई है. उनके भतीजे जन्मेंद्र आहुजा का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार सुबह यारी रोड स्थित, वर्सोवा(अंधेरी वेस्ट) वाले अपार्टमेंट में जन्मेंद्र की बॉडी मिली. दोपहर बाद मुंबई के विले पारले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि पर जन्मेन्द्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दुखद घड़ी में गोविंदा अपने पूरे परिवार के साथ यहां मौजूद थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, जन्मेंद्र की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. बता दें कि जन्मेंद्र को गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाले महेंद्र और लाली से लीगली गोद लिया था.
वहीं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने बताया,’ हम अभी यहां पर पहुंचे हैं. जन्मेंद्र नहीं रहे. यह एक नेचुरल डेथ है. इस सभी इस खबर से काफी सदमे में हैं.’ गोविंदा, नर्मदा आहूजा, कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना, कामिनी खन्ना और परिवार के बाकी सदस्य उनके वर्सोवा वाले घर पर मौजूद हैं.
बता दें कि जन्मेंद्र ने फिल्मों के निर्देशन को अपना पेशा चुना था. वे एक गीतकार भी थे. उन्होंने गोविंदा के साथ मिलकर ‘जहां जायेगा हमें पायेगा’ फिल्म का निर्देशन किया था. साथ ही जन्मेंद्र ने प्यार दीवाना होता है जैसी फिल्म के गीत भी लिखे थे.