लॉस एंजिलिस : सोनम कपूर ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अभिनेत्री मिंडी कलिंग से मुलाकात की और इसे लेकर वह बेहद उत्साहित दिखीं. 33 वर्षीया अभिनेत्री मंगलवार को अपने व्यवसायी पति आनंद आहूजा के साथ स्टेप्ल्स सेंटर में लेकर्स गेम देखने गयी थीं जहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड की इस अभिनेत्री से हुई. सोनम ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘कल रात खेल के दौरान एक ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हुई जो अब तक मिले व्यक्तियों में सबसे मजेदार थीं.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मिंडी कलिंग बेहद मधुर, मजेदार और स्मार्ट हैं. इसके साथ ही आनंद आहूजा का हमारी ढेर सारी तस्वीरें लेने के लिए धन्यवाद.” मिंडी ने भी सोनम से मुलाकात के बारे में ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘कल रात खेल के दौरान सुंदर और प्रसन्नचित सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के साथ मुलाकात में बिताया गया वक्त बेहतरीन रहा.” बता दें कि सोनम कपूर की आनेवाली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ है जो1 फरवरी को प्रदर्शित होगी. वहीं कलिंग आखिरी दफा फिल्म ‘ओशन्स 8′ में नजर आयी थीं.