नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक पर मंगलवार को पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसके भाई चंदन के बयान पर रंगरा थाना में तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रंगरा पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी पूरे गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा रहा.
दूसरी ओर पप्पू सिंह और तीन माह पहले मारे गये डीलर तारिणी सिंह के मुख्य प्रतिद्वंद्वी देवना सिंह अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार है.
जलकर पर वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है.नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.