15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : आपसी विवाद में फूफा ने ही कर दी बच्चे की हत्या

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव से तीन दिनों से गायब 7 वर्षीय परमेश्वर कुमार के शव को पुलिस ने गांव के समीप पुनासी परियोजना की नहर से बरामद किया है. मृत बच्चे पिता ने फूफा पर अंडा खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस फूफा सहित चार को हिरासत में […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव से तीन दिनों से गायब 7 वर्षीय परमेश्वर कुमार के शव को पुलिस ने गांव के समीप पुनासी परियोजना की नहर से बरामद किया है. मृत बच्चे पिता ने फूफा पर अंडा खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस फूफा सहित चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अाने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. बुधवार को नहर में एक शव तैरने की सूचना मिली. यह सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण नहर की ओर दौड़ पड़े. लाश की पहचान मृतक परमेश्वर के रूप में की गयी. शव देखते ही परिजन राेने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर में फेंका : पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में फूफा जीतेंद्र महथा ने स्वीकारा है कि बालक परमेश्वर की हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने की नियत से उसका शव नहर में फेंक दिया था. अपने बयान में कहा है कि नाबालिग को अंडा खिलाकर बहला-फुसलाकर नहर की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया था. इसके बाद देवीपुर अपने घर आ गया. इससे घरवाले को शक नहीं हुआ.
खोजी कुत्ता आने की बात सुन भाग गया था फूफा
पहले मृतक बच्चे का फूफा पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया था. पुलिस ने दुमका से स्वाइन दस्ता की टीम बुलाकर गांव समीप खोजबीन की. लेकिन कुत्ता भी बच्चा व अपराधी को खोज नहीं पाया. दो दिन तक कुछ सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने दोबारा खोजी कुत्ता लाने का निश्चय किया. इस खबर के बाद से ही फूफा सहम गया था.
कुत्ता आते ही मृतक के फूफा देवीपुर थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी जितेंद्र महथा अपना घर आ गया. फूफा के चले जाने से परिजनों को शक होने लगी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फूफा को देवीपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाया और कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया.
पिता का शक निकला सही
मृतक के पिता लक्ष्मण महथा ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में पैसे की मांग की थी. नहीं देने पर 20 दिन पूर्व नाबालिग के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने घटना को लेकर कोड़ाडीह गांव के बिंदु कुमार, रमेश पासी व देवीपुर थाना क्षेत्र के केवलपुर गांव के कन्हैया चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रविवार से गायब था बच्चा
जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव से बीते रविवार की दोपहर करीब 1:00 बजे से बच्चा गायब था. जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा थाना को दी गयी थी. घटना को लेकर पुलिस ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी.
क्या बोले एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. इसके लिए बच्चे के फूफा सहित चार अन्य को पूछताछ के लिए उठाया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी फूफा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उसने आपसी विवाद को लेकर बच्चे की हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी मिल पायेगी. घटना की स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. इसकी छानबीन की जा रही हैं.
मृतक के पिता ने फूफा पर लगाया हत्या का आरोप
अंडा खिला कर बच्चे की कर दी हत्या
पुलिस ने फूफा सहित चार को लिया हिरासत में, पूछताछ
पूछताछ ने हत्या करने की बात स्वीकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामला साफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें