कोलकाता : महानगर के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. धीरे-धीरे लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी अभी जारी रहेगी. बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को यह तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस था.
वहीं उच्चतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य का मौसम साफ रहेगा.