पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विट कर कहा है कि जिन 17 राज्यों को विशेष दर्जा प्राप्त नहीं है, उनमें 11.3 फीसदी की विकास दर के साथ वर्ष 2017-18 में बिहार का पहले स्थान पर होना, एनडीए की डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धि है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की यह रिपोर्ट लगातार दुष्प्रचार से बिहार को बदनाम करने वाले विरोधी दलों को करारा तमाचा है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार उन 12 राज्यों में शामिल हो गया है, जहां एसजीडीपी की विकास दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रही. माॅल-मिट्टी और बेनामी सम्पत्ति बनाने में लिप्त लोगों की महागठबंधन सरकार के रहते विकास की यह रफ्तार हासिल नहीं की जा सकती थी.