सिंदरी : धनबाद नवनिर्माणसंघ के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश ओझा पर जानलेवा हमला किया गया है. सिंदरी रोहड़ाबांध कार्यालय के पास सोमवार की रात साढ़े नौ बजे कई राउंड फायरिंग की गयी. इससे दहशत फैल गयी.
फायरिंग में संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद रोहडाबांध की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयीं. घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, सिंदरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
कैसे क्या हुआ : वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि वह अपने कार्यालय के भीतर बैठे थे. अचानक एक कार्यकर्ता ने आकर कहा कि आपका नाम लेकर कुछ युवक खोज रहे हैं. जैसे ही निकला, करीब आठ से दस राउंड फायरिंग की गयी. उनमें दो-तीन गोली श्री ओझा को निशाना कर मारी गयी, लेकिन उनके शरीर में नहीं लगी. अपराधियों की संख्या छह थी, जो दो बाइक पर थे.
सभी मुंह बांधे हुए थे. बाहर बैठे समर्थकों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. डीएसपी ने बताया कि खोखा बरामद हुआ है. गोली चलाने वालों की खोजबीन होगी. सिंदरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गोली किसने चलायी, इसका पता लगाया जा रहा है. यहां यह सनद रहे कि ओझा पर तीसरी बार गोली से जानलेवा हमला किया गया है. हर बार वह बच गये हैं.
कुछ दिन पहले रोटरी क्लब के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार पर भी गोली चलायी गयी थी. उस मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं पर गोली चालन से सिंदरी में दहशत है.
अबूझ पहेली : सिंदरी पुलिस प्रशासन के लिए संदरी में गोली चालन और हवाई फायरिंग अबूझ पहेली बन गयी है. गोली चलती है खोखा भी बरामद होता है लेकिन कौन चलाता है यह पता नहीं चल पा रहा है.