Advertisement
पटना : टाटा मोटर्स के सीइओ के आवास में चोरी
ताला काट कर 40 हजार कैश व गहने ले गये चोर पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड अमरुदी गली पटना-4 में मौजूद टाटा मोटर्स के सीइओ नीरज द्विवेदी के आवास में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और तीन आलमारी का लाॅक तोड़ […]
ताला काट कर 40 हजार कैश व गहने ले गये चोर
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड अमरुदी गली पटना-4 में मौजूद टाटा मोटर्स के सीइओ नीरज द्विवेदी के आवास में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और तीन आलमारी का लाॅक तोड़ दिया.
आलमारी में रखा हुआ गहना और 40 हजार रुपये कैश व अन्य सामान चोरों ने उड़ा दिया है. चोर काफी देर तक अंदर मौजूद रहे और पूरा घर खंगाला दिया. चोरों ने बेड, आलमारी, अटैची सब का लॉक तोड़ दिया है. घर में ताला बंद था, घर लोग आउट ऑफ स्टेशन हैं. इस बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस ने छानबीन किया है. अब मकान मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है.
जमशेदपुर गये थे शादी में, चोरों ने घर खंगाला
दरअसल नीरज द्विवेदी बिहटा टाटा मोटर्स कंपनी में सीइओ हैं. उनका नाला रोड कदमकुआं में आवास है. यहां पर नीरज के पिता ज्योतिषाचार्य अंशुमान द्विवेदी और मां रहती हैं. नीरज के मुताबिक रविवार की शाम को उनके माता-पिता शादी में शामिल होने के लिए ट्रेन से जमशेदपुर गये हैं.
नीरज भी जमशेदपुर में ही हैं. इस दौरान मकान में ताला बंद था. मंगलवार की शाम को उनके गोतिया ने नाला रोड से फोन किया कि मकान का ताला टूटा हुआ. अंदर जाकर देखे तो पता चला कि चोरी हुआ है.
इसके बाद नीरज ने कदमकुआं थाना में सूचना दिया. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. नीरज बुधवार को पटना आयेंगे. इसके बाद मामला दर्ज किया जायेगा. टाटा मोटर्स के जीएम नीरज द्विवेदी. कदमकुआं नाला रोड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement