Advertisement
पटना : पिस्टल का मैगजीन व कारतूस बरामद
भीखाचक फायरिंग मामले में जमीन दलाल गिरफ्तार पटना : गर्दनीबाग थाने के भीखाचक में सोमवार की रात फायरिंग कर राहुल को घायल करने के मामले में भरत को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही थी. साथ ही पुलिस ने घटना के बाद छापेमारी कर पिस्टल की मैगजीन व कारतूस […]
भीखाचक फायरिंग मामले में जमीन दलाल गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग थाने के भीखाचक में सोमवार की रात फायरिंग कर राहुल को घायल करने के मामले में भरत को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही थी. साथ ही पुलिस ने घटना के बाद छापेमारी कर पिस्टल की मैगजीन व कारतूस बरामद कर लिया है.
हालांकि, पुलिस को पिस्टल नहीं मिला है. पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन की, तो पता चला कि फायरिंग की घटना होने के बाद मुहल्ले के काफी लोग जुट गये थे. कुछ लोगों ने पिस्टल को उसके हाथों से छीन कर छुपा दिया था. उस समय किसने पिस्टल लिया था, इस बात की जानकारी राहुल को भी नहीं है. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी है कि राहुल व भरत पड़ोसी के साथ दोस्त भी हैं. ये लोग जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं.
दोनों के बीच बीच पैसों को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसी दौरान सोमवार को दोनों के बीच विवाद हुआ और भरत ने तैश में आ कर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली राहुल को लगी और वह घायल हो गया.
पुलिस ने छापेमारी कर भरत को कल रात ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. डीएसपी सचिवालय राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि भरत ने ही पैसों के विवाद को लेकर राहुल को गोली मारी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement