Advertisement
स्मार्टफोन्स की दुनिया में इस साल जारी रहेंगी नयी हलचलें, जानें
पीढ़ी-दर-पीढ़ी छोटी-बड़ी तकनीकी खोजें होती रही हैं. पहले मोबाइल आया और अब मोबाइल फोन स्मार्टफोन में तब्दील हो चुका है. स्मार्टफोन्स में भी नित नये तकनीकी बदलाव हो रहे हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट देखी गयी है, जबकि इसी बीच अब तक के सबसे अच्छे […]
पीढ़ी-दर-पीढ़ी छोटी-बड़ी तकनीकी खोजें होती रही हैं. पहले मोबाइल आया और अब मोबाइल फोन स्मार्टफोन में तब्दील हो चुका है.
स्मार्टफोन्स में भी नित नये तकनीकी बदलाव हो रहे हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट देखी गयी है, जबकि इसी बीच अब तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध कराये गये थे. इसके अलावा कई राजनीतिक घटनाओं की छायाएं भी मोबाइल बाजार पर पसरी रहीं, लेकिन स्थितियां साल 2019 में बदलाव की ओर अग्रसर हैं. इस साल 5जी, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स आदि की शुरुआत भी होने जा रही है. इन्हीं तमाम बातों की जानकारी आज के इन्फो टेक में…
5जी
मोबाइल नेटवर्क की तकनीक अब 5जी तक पहुंच चुकी है. जानकारों के अनुसार, साल 2019 में इस प्रौद्योगिकी को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी. उम्मीद की जा सकती है कि बेहतर वाहक स्विच और अधिक से अधिक उन्नत सेल्यूलर टॉवर प्रयोग में आयेंगे. तीन साल पहले वेरिजॉन कंपनी द्वारा 5जी की फील्ड-टेस्टिंग शुरू की गयी थी. इससे अलग-अलग बैंडविड्थ बूस्ट, त्वरित प्रतिक्रिया और अलग-अलग कनेक्शन के कई उपकरणों को एक साथ संभालने की क्षमता हमारे स्मार्टफोन को प्राप्त होगी.
इससे पहले कि यह अपने शुरुआती रोलआउट का विस्तार कर सके, वेरिजॉन को होम ब्रॉडबैंड सेवा के लिए अपने मालिकाना मानक से आगे बढ़ने और उद्योगों के मानक 5जी निर्देशों को अपनाने की आवश्यकता है. कंपनी ने फिलहाल अपने रोल आउट पर और अधिक विवरण प्रदान करने से इनकार कर दिया है.
उत्पाद की तरफ ध्यान दें, तो सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियां 5जी के साथ बड़ी योजनाएं लेकर चल रही हैं. कंपनी के प्रमुख गैलेक्सी एस10 के एक संस्करण सहित कई उपकरणों में 5जी का जादू देखा जा सकेगा. वनप्लस ने भी कहा है कि वह 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली सबसे शुरुआती कंपनियों में से एक होगी. वहीं स्प्रिंट और एलजी अमेरिका में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
फोल्डेबल फोन
फोल्डेबल फोन मोबाइल डिवाइस डिजाइन की अगली नयी लहर हैं. वे स्मार्टफोन्स को एक नया आयाम देंगे और कांच या धातु के मानक स्लैब को बदलकर रख देंगे.सैमसंग ने अपने प्रोटोटाइप फोल्डेबल फोन की एक संक्षिप्त झलक पेश कर दी है और संभावना है कि हम इस साल के अंत तक वास्तविक उत्पाद बाजार में देख पायेंगे. फोल्डिंग तंत्र पांच साल पहले गैलेक्सी राउंड स्मार्टफोन में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन ये नये फोल्डिंग फोन नयी तकनीक के साथ आ रहे हैं.
आखिरकार, कर्व्ड डिस्प्ले तकनीक ने सैमसंग के प्रमुख गैलेक्सी नोट लाइन के लिए रास्ता आसान कर बना लिया, और यह सभी गैलेक्सी एस सीरीज के फोन में दिखायी देगा. देखने योग्य बात होगी कि क्या डेवलपर्स फोल्ड-आउट स्क्रीन का लाभ उठाने का निर्णय लेते हैं, क्योंकि सैमसंग ने पहली बार अपने डेवलपर सम्मेलन में इस फोन को प्रदर्शित किया है. किसी भी समय आपके पास फॉर्म फैक्टर का एक महत्वपूर्ण प्रस्थान बिंदु होता है, जो कि कई अलग-अलग उत्पादों को संलग्न करता है. इसलिए, इस उत्पाद में भी अनेक प्रयोग देखने को मिलेंगे. इस प्रयोग में बड़े फोल्डेबल डिवाइस शामिल हैं, जो एक टैबलेट से लेकर लैपटॉप तक हैं. सैमसंग फोल्डेबल फोन्स के मामले में अकेली कंपनी नहीं है, जो काम कर रही है.
स्टार्टअप रॉयोल का फ्लेक्सपाइ बाजार में उपलब्ध होनेवाला पहला फोल्डेबल फोन बनने जा रहा है, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि इसे कभी चीन के बाहर देखा जायेगा. हुवेई और लेनोवो भी फोल्डेबल फोन तकनीक पर काम कर रहे हैं.
टी-मोबाइल-स्प्रिंट
वायरलेस दुनिया की यह उठापठक 2019 में जारी रहेगी. जबसे पिछले वर्ष अप्रैल में टी-मोबाइल के लिए स्प्रिंट खरीदने की डील की घोषणा की गयी थी, तबसे कंपनियां, विशेषकर टी-मोबाइल के अधिकारियों ने इस संयोजन की संभावना को प्रसारित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
उन्होंने सौदे के लाभ के रूप में पूरे अमेरिका में सस्ती व अधिक-व्यापक 5जी सेवा और अधिक कवरेज की धारणा को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. हालांकि, उपभोक्ता समूह इस सौदे का विरोध करते रहे हैं, जैसा कि संचार श्रमिकों के लिए यूनियन करते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व वाली सरकार इस विलय के सौदे में अपना अंतिम प्रयास किया था , लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार के तहत नियामकों को अधिक ग्रहणशील बनाने के प्रयास किये गये हैं. कंपनियों का कहना है कि यह डील साल के शुरुआती महीनों में पूरी हो सकती है. यदि ऐसा होता है, तो उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखायी देंगे, जिनमें से चार प्रमुख वाहक गायब हो जायेंगे.
जानकारों का मानना है कि यह उपभोक्ताओं के लिए अच्छा होगा, वहीं, संभावित रूप से कीमतें कम होने के कारण संयुक्त कंपनी बुनियादी ढांचे की लागतों पर बचत करती हैं. टी-मोबाइल ने अधिक कर्मचारियों को काम पर रखने और अधिक स्टोर खोलने की बात भी कही है, हालांकि, स्प्रिंट स्टोर समाप्त हो सकते हैं. यह विलय साल 2019 में मोबाइल बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
हुवेई घटनाक्रम
दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता और दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई के लिए साल 2018 की शुरुआत और अंत अमेरिका की वजह से कठिन रही थी.
साल 2018 की शुरुआत में, वेरिजॉन और एटी एंड टी कंपनियों ने हुवेई द्वारा बनाये गये फोन बेचने की कवायद को बंद कर दिया था, जो कि चीनी सरकार के साथ कंपनी के संबंधों की प्रतिक्रिया मानी गयी थी और बेस्ट बाय ने हुवेई के सभी उत्पादों पर प्रत्यक्ष प्रतिबंध लगा दिया था. दिसंबर महीने की शुरुआत में, अमेरिकी अधिकारियों के कहने पर, कनाडा ने हुवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी वानझोउ मेंग को गिरफ्तार कर लिया, जो संस्थापक झेंगफेई रेन की बेटी भी हैं.
मेंग पर ईरान को उपकरणों की बिक्री में मदद करने के लिए अमेरिकी बैंकों के उपयोग करके अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप लगाये गये हैं. हालांकि, 11 दिसंबर को जमानत पर रिहा किया गया था. इस पूरे मामले में हुवेई का कहना है कि वह निर्दोष है.
फोन व्यवसाय में हुवेई की गति में फिलहाल इन सब घटनाओं ने बाधा नहीं पहुंचायी है और बीते साल कंपनी ने एप्पल को दुनिया के नंबर दो स्मार्टफोन के रूप में पछाड़ दिया, लेकिन, ये विवाद उपभोक्ताओं के साथ हुवेई की भविष्य की संभावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं. जानकारों का मानना है कि हुवेई के लिए साल 2019 चुनौतीपूर्ण वर्ष साबित होने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement