Advertisement
मोकामा : जमीन बेचने के विवाद में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या
मोकामा : पंचमहला ओपी थाना अंतर्गत जलालपुर में पान दुकानदार कृष्णनंदन सिंह (65) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात मंगलवार की रात्रि साढ़े नौ बजे हुई. दुकानदार जलालपुर गांव का ही निवासी था. हत्या की वजह जमीन खरीद-ब्रिकी का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस शव को जब्त कर लिया है. […]
मोकामा : पंचमहला ओपी थाना अंतर्गत जलालपुर में पान दुकानदार कृष्णनंदन सिंह (65) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात मंगलवार की रात्रि साढ़े नौ बजे हुई. दुकानदार जलालपुर गांव का ही निवासी था. हत्या की वजह जमीन खरीद-ब्रिकी का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस शव को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णनंदन अपनी दुकान पर बैठा था. अचानक दो-तीन की संख्या में अपराधी मौके पर आ धमके.
वहीं उन्होंने वृद्ध को ताबड़तोड़ दो गोलियां मारी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. ग्रामीणों ने तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. दरअसल चार दिन पहले दुकानदार ने गांव के बीच दो डिसीमिल पुष्तैनी जमीन तकरीबन पांच लाख रुपये में बेची थी. इसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया था. आपराधिक तत्वों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
बताया जा रहा है कि बेची गयी जमीन पर गांव के कुख्यात गुड्डू सिंह का कब्जा था. कोर्ट परिसर में गुड्डू की हत्या के बाद वृद्ध ने गांव के किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों जमीन बेच दी. यह गुड्डू के समर्थकों को नागवार गुजरा. पुलिस सूत्रों की मानें तो दुकानदार निसंतान था. रुपये के लालच में भी हत्या की साजिश रची जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement