Advertisement
पटना : नक्सल प्रभावित थानों और पुलिस पोस्ट के लिए केरोसिन मिला
पटना : नक्सल प्रभावित व नेपाल से सटे जिलों के ग्रामीण थाने व पुलिस पोस्ट में के लिए 62 हजार 110 लीटर केराेसिन मिला है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी, छात्रावास, रैन बसेरा, दलित कॉलोनी आदि में वितरण के लिए प्रत्येक ठेला वेंडरों को प्रतिमाह चार सौ लीटर केराेसिन मिलेगा. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस […]
पटना : नक्सल प्रभावित व नेपाल से सटे जिलों के ग्रामीण थाने व पुलिस पोस्ट में के लिए 62 हजार 110 लीटर केराेसिन मिला है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी, छात्रावास, रैन बसेरा, दलित कॉलोनी आदि में वितरण के लिए प्रत्येक ठेला वेंडरों को प्रतिमाह चार सौ लीटर केराेसिन मिलेगा. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार से जनवरी से मार्च तक के लिए 83 हजार 148 लीटर केराेसिन मिला है.
इसमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लगभग एक करोड़ 47 लाख ग्रामीण परिवारों को डेढ़ लीटर प्रति परिवार केराेसिन देने के लिए 22164171 लीटर व शेष 3083222 ग्रामीण परिवारों के लिए 4594833 लीटर केराेसिन बंटेगा. पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर प्रमंडलीय मुख्यालय व विश्वविद्यालय के लिए 5308 लीटर प्रति माह, मुंगेर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, नालंदा व मधेपुरा में 4550 लीटर केरोसिन प्रति माह वितरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement