मुंबई : प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने पहली बार गुजरात के बाजार गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में उतारा है. इस प्रमुख डेयरी कंपनी ने कहा कि इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है. ऊंट का दूध 50 रुपये की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में उपलब्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : अब रुस को भी डेयरी प्रोडक्ट निर्यात करेगा अमूल
कंपनी ने कहा कि इसे ठंडा रखने की आवश्यकता है, क्योंकि यह दूध तीन दिन तक की सेवनयोग्य रह पाता है. अमूल ने इससे पहले ऊंटनी के दूध की चॉकलेट पेश की थी, जिसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी ने कहा कि ऊंटनी के दूध को पचाना आसान है तथा इसके कई लाभ होने के साथ साथ यह काफी स्वस्थप्रद है, जैसे इसमें इंसुलिन जैसे प्रोटीन अधिक मात्रा है, जिससे यह मधुमेह के व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.