रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रह रही युवतियों में हॉकी की प्रतिभा को निखारने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला हॉकी खिलाड़ियों को किट भी प्रदान किया गया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की युवतियों में जागरूकता लाने तथा हॉकी के क्षेत्र में आगे लाने व उनमें छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए आज से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से 16 टीमें भाग ले रही हैं.
इस अवसर पर उपस्थित जिले के एसपी संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य गांव की युवतियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभरना है. वह चाहते हैं कि आने वाले दिनों में भारतीय हॉकी टीम में सभी खिलाड़ी सिमडेगा की हो. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. प्रतिभा को उभारने में कोई भी कमी आड़े नहीं आने देंगे.
उन्होंने कहा कि सुदूर नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में हॉकी खेलने का अवसर दिया जा रहा है ताकि वे बाहर जाकर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सके. इस अवसर पर मुख्य रूप से एएसपी निर्मल गोप, डीएसपी आशीष कुजूर, सिमडेगा हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.