– तीन चोर गिरफ्तार, एक भागने में कामयाब
आनंद जायसवाल@दुमका
दुमका के श्याम बाजार रोड में एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे के लाइव स्ट्रीमिंग को घर बैठे मोबाइल पर देख दुकानदार की सजगता से तीन चोर रंगे हाथ धर दबोचे गये, जबकि एक चोर भागने में सफल रहा. गिलानपाड़ा के रहने वाले गोपाल अग्रवाल की दुकान मेसर्स बीके इंटरप्राइजेज श्याम बाजार रोड में है, जिसमें फर्नीचर, कुकवेयर, अटैची के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री होती है.
गोपाल ने दुकान में दो दिन पहले ही रविवार को सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कराया था और वाइफाइ के जरिए उसे एप्प से कनेक्ट किया था. दुकानदार की रात के वक्त जब 2 बजे के करीब नींद टूटी तो उत्सुकतावश उन्होंने नये-नये लगे मोबाइल में एप्प के जरिए दुकान के सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया.
इस दौरान दुकान के दो कैमरे के दृश्य नहीं दिखे तो दुकानदार को शक हुआ और चार भाइयों ने पहले दुकान पहुंच कर देखा तो दुकान के अंदर चोरों को घुसा पाया. गोपाल ने आसपास के लड़कों की और पुलिस की मदद ली और रात के वक्त घेरकर चोरों को धर दबोचा. हालांकि, चार में से एक फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किये गये चोरों में एक उसी दुकान के सामने का ही रहने वाला है.
तीनों को नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जिसे पुलिस ने हाजत में डाल दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.