10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बीएड कॉलेज की सचिव की कार पर फायरिंग

फुलवारीशरीफ : भुसौला दानापुर के पास सोमवार की शाम चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने निजी बीएड काॅलेज के सचिव 35 वर्षीया माधुरी कुमारी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया. सचिव स्वयं कार ड्राइव कर रही थीं. सचिव को एक राहगीर ने एम्स में भर्ती कराया. बाइक सवार अपराधी जानीपुर […]

फुलवारीशरीफ : भुसौला दानापुर के पास सोमवार की शाम चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने निजी बीएड काॅलेज के सचिव 35 वर्षीया माधुरी कुमारी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया. सचिव स्वयं कार ड्राइव कर रही थीं. सचिव को एक राहगीर ने एम्स में भर्ती कराया. बाइक सवार अपराधी जानीपुर की ओर फरार हो गये. गोली मारने का आरोप पति अकील हैदर की पहली पत्नी के बेटे पर है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है.
चार-पांच माह पहले भी हुई थी मारपीट: जानीपुर स्थित नेशनल बीएड काॅलेज एंड हायर एजुकेशन की सचिव माधुरी कुमारी कार ड्राइव कर बोरिंग रोड स्थित घर जा रही थीं कि भुसौला दानापुर के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग की. एक गोली कार के शीशे को छेदती हुई ड्राइव कर रहीं माधुरी कुमारी के दायें कंधे पर जा लगी.
गोली कंधे से आर-पार हो गयी. गोली लगने के बाद माधुरी कुमारी के बगल में बैठे स्टाफ अनिल कुमार ने कार से उतर कर शोर मचाना शुरू कर दिया. पत्नी के गोली लगने की सूचना मिलते ही पति अकिल हैदर तुरंत एम्स पहुंचे. पीड़िता खतरे से बाहर बतायी जाती हैं.
जख्मी ने बताया कि हमलावर दोनों युवक हेलमेट लगाये हुए थे. मगर हुलिया से देखने में लगा कि अकील हैदर की पहली पत्नी से बेटे तारिक और उसके दोस्त ही ने फायरिंग की है. चार-पांच माह पहले भी आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. शास्त्रीनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.
घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद: इस संबंध में पति अकील हैदर ने बताया कि उनकी पहली शादी 1983 में तब्बसुम आरा से हुई थी. उससे तीन बेटे हैं.
बड़ा बेटा तारिक मिर्जा गालिब टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज का निदेशक भी है. दो बेटे दिल्ली में पढ़ाई करते हैं. अकील हैदर सचिवालय में शिक्षा विभाग में अधिकारी हैं. थानेदार कैसर आलम ने बताया कि अकील हैदर की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बीच प्रॉपर्टी विवाद बहुत दिनों से चल रहा है.
सचिव को लगी गोली, एम्स में भर्ती
बीएड कॉलेज के मालिक के बेटों और भाई के खिलाफ एफआइआर
माधुरी को गोली मारने के मामले में बीएड कॉलेज के
मालिक अकील हैदर की दूसरी पत्नी के बेटे तारिक हैदर, शकील हैदर और अकील हैदर के भाई आफताब हैदर के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जााता है कि माधुरी पहले इसी बीएड कॉलेज में स्टूडेंट थी. बाद में वह कॉलेज का संचालन करने लगी.
…माधुरी बीएड कॉलेज के मालिक अकील
हैदर के साथ पत्नी की तरह रहने लगी, जिसका विरोध अकील हैदर के बेटों और परिवार के दूसरे लोग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें