Advertisement
देवघर :सदर अस्पताल गेट पर अड्डाबाजी कर रहे युवकों ने एंबुलेंस चालकों से की मारपीट
देवघर : सदर अस्पताल गेट पर गुमटी में चाय पीने गये दो एंबुलेंस चालकों को वहां बैठकर पूर्व से अड्डाबाजी कर रहे युवकों ने जमकर मारपीट की और रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया बलसारा निवासी सुशांत कुमार सिंह व गोड्डा जिले के सरोनी निवासी केशव महतो […]
देवघर : सदर अस्पताल गेट पर गुमटी में चाय पीने गये दो एंबुलेंस चालकों को वहां बैठकर पूर्व से अड्डाबाजी कर रहे युवकों ने जमकर मारपीट की और रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया बलसारा निवासी सुशांत कुमार सिंह व गोड्डा जिले के सरोनी निवासी केशव महतो करीब 9:30 बजे अस्पताल गेट की गुमटी में चाय पीने पहुंचे
.
तभी वहां पूर्व से बैठकर अड्डेबाजी कर रहे युवकों ने दोनों से रंगदारी मांगते हुए हॉकी स्टिक व लाठी से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों एम्बुलेंस चालकों के पॉकेट से उनलोगों ने करीब 12000 रुपये भी निकाल लिये. हो-हल्ला सुनकर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह व पुलिसकर्मी मनोज पहुंचे, तब तक वे लोग भाग चुके थे. बाद में घटनास्थल पर नगर थाना गश्तीदल व पीसीआर पुलिस भी पहुंची. अस्पताल गेट पर के दुकानदारों ने घटना की पुष्टि की है. घटना में शामिल चार युवकों की पुलिस ने पहचान कर ली है.
तीन युवक बगल सुन्दरबांध मुहल्ले के व एक राम मंदिर रोड का रहने वाला है. इनलोगों के बारे में पता चला है कि रोजाना अस्पताल गेट पर वे लोग अड्डाबाजी कर शराब व गांजा पीते हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस उन युवकों की तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement