25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल पंचायत सदस्य ने बांटे आयुष्मान योजना के कार्ड

नागराकाटा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि पश्चिम बंगाल राज्य में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत बीमा योजना का कोई अस्तित्व नहीं है. फिर भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के कार्ड वितरण को लेकर राज्य के विभिन्न इलाके से बार-बार अशांति की खबर आ रहा है. भाजपा का आरोप […]

नागराकाटा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि पश्चिम बंगाल राज्य में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत बीमा योजना का कोई अस्तित्व नहीं है. फिर भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के कार्ड वितरण को लेकर राज्य के विभिन्न इलाके से बार-बार अशांति की खबर आ रहा है. भाजपा का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल की ओर से कार्ड वितरण में बाधा पैदा किया जा रहा है.
लेकिन लुकसान में सोमवार को आयुष्मान भारत बीमा योजना के कार्ड को लेकर कुछ अलग ही नजारा दिखायी दिया. लुकसान 158 बूथों पर शांतिपूर्ण तरिके से कार्ड वितरण करते हुए देखा गया. कार्ड वितरण को दौरान भाजपा के कई नेताओं को वहां देखा गया.
तृणमूल कांग्रेस ने कार्ड वितरण के दौरान पंचायत सदस्य कैलाश सुब्बा की उपस्थित होने को लेकर कड़ा विरोध किया है. तृणमूल नेताओं का कहना है कि कैलाश सुब्बा भले ही भाजपा के टिकट से जीते हों, लेकिन बाद में दलबदल करते हुए तृणमूल में योगदान दिया था.
इधर भाजपा का कहना है कि कैलाश सुब्बा तृणमूल में योगदान देने के बाद भी भाजपा के सभी कार्यों से जुड़े हैं. इस कारण कैलाश सुब्बा भाजपा का काम कर रहे हैं. फिर से उन्हें अधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल किया जायेगा. कैलाश सुब्बा ने खुद कहा कि उस समय कुछ कारण से तृणमूल में शामिल हो गये थे, लेकिन अब फिर से भाजपा में जाने की बात कही.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लुकसान मोड़ में 40 परिवारों के बीच आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण किया गया. इन परिवारों ने कार्ड प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया है.
इंदिरा छेत्री, जरिना बीबी, मरियम बीबी, गुप्ता तमांग ने कहा कि सुना है इस कार्ड से परिवार के पांच सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा लाभ मिल सकता है. यदि ऐसा होता है तो यह बड़ी खुशी की बात है. नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल सभापति अमरनाथ झा ने कहा कि कैलाश सुब्बा भाजपा के टिकट से जीतने के बाद तृणमूल में योगदान दिया है.
अब हमलोग देख रहे हैं कि वे आयुष्मान भारत का कार्ड वितरण कर रहे हैं. यह दल नेत्री ममता बनर्जी की घोषणा का विरोध में है. इस तरह लोगों को भ्रमित करना ठीक नहीं है. वह किस दल में साफ तौर पर लोगों को बताना चाहिये. कैलाश सुब्बा ने कहा कि कुछ कारण बस उस समय तृणमूल में चला गया था.
मैं फिर भाजपा में लौट आउंगा. जलपाईगुड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं लुकसान निवासी अरुण वाईबा ने कहा कि कैलाश सुब्बा भाजपा के रुप में पंचायत चुनाव में जीत हासिल किया था. बाद में उन्होंने भाजपा को त्याग कर तृणमूल में योगदान दिया था. अब फिर भाजपा के लिये काम कर रहे हैं. जल्द ही उन्हे भाजपा शामिल करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें