16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : झूठी शान के नाम पर नाबालिग की हत्या के संदिग्ध मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

गया : बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थानाक्षेत्र में पटवा टोली की एक लड़की (16) की झूठी शान के नाम पर कथित हत्या के संदिग्ध मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गत 31 दिसंबर की शाम को अपने घर निकली उक्त लड़की का शव पुलिस ने छह […]

गया : बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थानाक्षेत्र में पटवा टोली की एक लड़की (16) की झूठी शान के नाम पर कथित हत्या के संदिग्ध मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गत 31 दिसंबर की शाम को अपने घर निकली उक्त लड़की का शव पुलिस ने छह जनवरी को बुनियादगंज थाना क्षेत्र से ही बरामद किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने सोमवार को बताया कि इस सिलसिले में कौलेश्वरी देवी नामक एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने पहले लड़की के पिता तुराज पटवा उर्फ नीमा पटवा और उसके एक दोस्त लीला पटवा को गिरफ्तार किया था. उक्त लड़की के लापता होने पर उसके परिजन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहते थे फिर भी पुलिस ने इस मामले में चार जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले की छानबीन कर रही तभी छह जनवरी को उसका शव बरामद हुआ था. मिश्र ने गत 10 जनवरी को बताया था कि लड़की की मां और बहन के बयान के अनुसार वह 31 दिसंबर की शाम को अपने घर वापस आ गयी और रात्रि में फिर से लापता हो गयी थी. राजीव ने बताया था कि उस लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला है, राजीव ने कहा था कि प्रथम दृष्टया में उस लडकी की हत्या परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें