Advertisement
पटना : दरभंगा के डॉ मनोज के पास मिली 10 करोड़ की गड़बड़ी
पटना : पटना और दरभंगा में डॉ. मनोज कुमार के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. दरभंगा में स्थित उनके यूरो स्टोन ऑर्थो क्लिनिक में गुरुवार को हुई छापेमारी में जांच तकरीबन पूरी हो गयी है. इसमें करीब 10 करोड़ की टैक्स चोरी या गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसमें जमीन की खरीद […]
पटना : पटना और दरभंगा में डॉ. मनोज कुमार के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. दरभंगा में स्थित उनके यूरो स्टोन ऑर्थो क्लिनिक में गुरुवार को हुई छापेमारी में जांच तकरीबन पूरी हो गयी है. इसमें करीब 10 करोड़ की टैक्स चोरी या गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
इसमें जमीन की खरीद से लेकर आय को कम करके या छिपाकर दिखाने से लेकर अन्य सभी मामले सामने आये हैं. इन्होंने तीन साल पहले जिले में ही करीब दो करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी, जिस पैसे का कोई हिसाब नहीं है.
इन रुपये का कोई सही स्रोत पता नहीं चल पाया है. जांच में यह बात सामने आयी कि पिछले साल इन्होंने अपनी आमदनी को काफी करके आयकर रिटर्न दायर किया था. इन्होंने पिछले साल करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, लेकिन महज 20 लाख रुपये का ही आयकर रिटर्न दाखिल किया था.
आमदनी से कई गुणा कम करके आयकर रिटर्न दायर करोड़ों रुपये टैक्स की चोरी की है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक करीब चार करोड़ की आमदनी हुई है. हालांकि उन्होंने अभी तक आयकर रिटर्न दायर नहीं किया है. आयकर रिटर्न दायर करने की समयसीमा अभी बची हुई है.
जांच में बड़े स्तर पर गलत या फर्जी रसीद के जरिये आमदनी को काफी कम करके दिखाने का मामला सामने आया है. डॉ. मनोज पटना स्थित आइजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) के पूर्व डॉक्टर हैं. वर्तमान में वह आइजीआइएमएस की नौकरी छोड़कर दरभंगा में यूरो स्टोन ऑर्थो क्लिनिक नाम से हॉस्पिटल चला रहे हैं. पटना में आइजीआइएमएस के सामने भी उनका छोटा सा क्लिनिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement