19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र की मछली पर से रोक न हटी तो 22 से आमरण अनशन : मुकेश सहनी

पटना : इंसान विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने राज्य सरकार को मछुआरा विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि आंध्र प्रदेश तथा दूसरे राज्यों की मछली की बिक्री बंद करने का सरकार का फैसला तुगलकी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 21 जनवरी तक प्रतिबंध वापस नहीं लेगी तो […]

पटना : इंसान विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने राज्य सरकार को मछुआरा विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि आंध्र प्रदेश तथा दूसरे राज्यों की मछली की बिक्री बंद करने का सरकार का फैसला तुगलकी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 21 जनवरी तक प्रतिबंध वापस नहीं लेगी तो 22 जनवरी से गर्दनीबाग धरनास्थल पर आमरण अनशन शुरू होगा. राज्य के सभी जिले में आंदोलन होगा.

सहनी ने कहा कि पार्टी द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित किये जा रहे ‘माछ–भात’ भोज की सफलता को देखकर सरकार घबरा गयी है. साजिश के तहत बिहार सरकार द्वारा बिहार में आंध्र प्रदेश से आने वाली मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे लाखों मछुआरा परिवार के रोजगार तथा रोजी–रोटी पर संकट पैदा हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मछली पर प्रतिबंध लगाकर आंध्र प्रदेश की मत्स्य कंपनियों को ब्लैकमेल कर पैसे उगाही करने की कोशिश की जा रही है. बिहार में दर्जनों तालाब सरकार के बड़े–बड़े नेताओं के पास है. उनके द्वारा मछलियों को महंगे दाम पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की साजिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें