मुजफ्फरपुर : प्रयागराज में लगे कुंभ मेला के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है. गाड़ी संख्या 05595/96 सहरसा-झूसी-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा से 20 जनवरी, 03, 09 व 18 फरवरी के अलावा तीन मार्च तक छह फेरा लगायेगी.
वहीं झूसी से 21 जनवरी, 04, 10 व 19 फरवरी के अलावा 04 मार्च को खुलेगी. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सहरसा से खुलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05595) 17.05 बजे व झूसी से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 05596 रात के 2.35 बजे पहुंचेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.