20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU विवाद : कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्टशीट से पहले नहीं ली गयी विधि विभाग की मंजूरी, कोर्ट ने पुलिस से किये सवाल

नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद मामले में आज अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किये. गौरतलब है कि अदालत ने यह सवाल छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज 2016 के जेएनयू देशद्रोह मामले में समुचित मंजूरी लिए बिना चार्टशीट दायर करने को लेकर किया है. VIDEO: […]

नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद मामले में आज अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किये. गौरतलब है कि अदालत ने यह सवाल छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज 2016 के जेएनयू देशद्रोह मामले में समुचित मंजूरी लिए बिना चार्टशीट दायर करने को लेकर किया है.

VIDEO: पीएम मोदी ने हजीरा में एलएंडटी आर्मड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत से कहा कि वह 10 दिन के भीतर अनुमति ले लेगी. अदालत ने पूछा, ‘‘आपने मंजूरी के बगैर (आरोपपत्र) दायर क्यों किया? आपके पास विधि विभाग नहीं है क्या?’ अदालत मामले की सुनवाई जल्दी ही शुरू कर सकती है. दिल्ली पुलिस ने कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ स्थानीय अदालत में 14 जनवरी को आरोपपत्र दायर करते हुए कहा कि वह एक जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे और फरवरी 2016 में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देश-विरोधी नारों का समर्थन किया था.

पुण्यतिथि : ओशो रजनीश एक विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु, जिसे चाहने वाले आज भी मौजूद

पुलिस ने नौ फरवरी, 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने का भी आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें