गया : दो गुटों में आपसी विवाद का खामियाजा वागेश्वरी मंदिर मोड़ स्थित दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार की शाम एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने तीन बम फोड़कर अफरातफरी मचा दी.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कई दिनों से आपसी विवाद में वागेश्वरी और पहसी मोहल्ले के लड़कों के बीच तनाव चल रहा है. पिछले गुरुवार को दोनों मुहल्ले के लड़कों ने मारपीट करने के साथ हवाईफायरिंग भी की थी. शुक्रवार की शाम बाइक सवार पहुंचे लड़कों ने गाली-गलौज करते हुए बमबाजी की. बम फटने के बाद आसपास के दुकानदार दुकान बंद कर वहां से चले गये. सूत्रों का कहना है कि इन्हींविवादों के चलते कई दिनों से शाम होते ही दुकानदार दुकान बंद कर देते हैं. हालांकि, बमबारी की सूचना पर पहुंची डेल्हा थाने की पुलिस ने पड़ताल की. कई जगहों से सुतली को उठाया.
पुलिस ने जब बमबाजीके बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो कोई इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ. सबने यही कहा कि उसे कुछ भी मालूम नहीं है. डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलनेपर गश्ती दल को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ मामला सामने आ सकेगा.