9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के पुन: परिचालन की कवायद, सीआरएस 23 को करेंगे निरीक्षण

धनबाद/कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के पुन: परिचालन के लिए रेलवे की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. 23 जनवरी को पूर्वी क्षेत्र के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) मो लतीफ खान ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. उनकी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही ट्रेनों के परिचालन पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा. रेल प्रशासन की […]

धनबाद/कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के पुन: परिचालन के लिए रेलवे की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. 23 जनवरी को पूर्वी क्षेत्र के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) मो लतीफ खान ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. उनकी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही ट्रेनों के परिचालन पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
रेल प्रशासन की कोशिश है कि सीआरएस के निरीक्षण से पहले रेल खंड को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाये. रेल खंड पर पिछले तीन दिनों से अधिकारियों व तकनीकी कर्मियों का आना-जाना व काम करना लगा हुआ है.
शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे टावर वैगन धनबाद से जांच करते कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़ा स्टेशन, सिजुआ, अंगारपथरा हॉल्ट, कतरासगढ़ स्टेशन, तेतुलमारी हॉल्ट होते हुए सोनारडीह हॉल्ट तक आया. वैगन पर तैनात कर्मी सिग्नल, ओवरहेड तार तथा बिजली व्यवस्था आदि की जांच कर रहे थे. इस मार्ग पर कुसुंडा से लेकर सोनारडीह तक कोई गाड़ी नहीं चली थी.
इस कारण टावर वैगन के आने की सूचना पर कुसुंडा से लेकर सोनारडीह तक रेलवे फाटक पर रेल कर्मियों को तैनात कर दिया गया था. सोनारडीह से जांच कर इंजन दोपहर एक बजे कतरासगढ़ होते हुए पुन: धनबाद के लिए रवाना हो गया. इंजन के आने की सूचना पर काफी संख्या लोग कतरासगढ़ स्टेशन पहुंच गये.
जांच टीम में सीनियर डीइएन बीके सिंह, सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार राय, एडीइएन-2 शत्रुघ्न प्रसाद, डीइएन लैंड टी सेनपाल आदि शामिल थे. इधर, रात्रि 7.30 बजे ड्यूमैट्रिक प्लाजर मशीन भी कतरासगढ़ स्टेशन पहुंची. इसमें एक बोगी लगी है, जिसमें रेल कर्मियों के रहने की सुविधा है. यह मशीन पटरी दुरुस्त करती है.
शनिवार की सुबह सोनारडीह से रेल पटरी दुरुस्त करने का काम शुरू होगा. 22 जनवरी तक कुसुंडा तक दुरुस्त करने लेने का फ्रेमवर्क तैयार किया गया है.
डीसी लाइन से जुड़ेगी डायमंड क्रॉसिंग
कतरासगढ़ स्टेशन से निचितपुर लिंक लाइन जोड़ने के दौरान डीसी लाइन को रेलवे ब्रिज के निकट विच्छेद कर दिया गया था. इस कारण कतरासगढ़ स्टेशन के एक एवं दो नबंर प्लेटफाॅर्म से खुलने वाली ट्रेन डीसी लाइन पर नहीं चल सकती हैं.धनबाद से चंद्रपुरा जाने वाला कोई भी इंजन, बोगी या ट्रेन को तीन नबंर प्लेटफाॅर्म होकर गुजरना या रुकना होगा.
रेलवे सूत्र बताते हैं कि अगले कुछ दिनों कतरासगढ़ स्टेशन के आगे बने डायमंड क्रॉसिंग को डीसी लाइन से एकबार पुन: जोड़ दिया जायेगा. ऐसे में 1 एवं 2 नबंर प्लेटफाॅर्म भी चालू हो जायेगा. तीन नबंर प्लेटफाॅर्म को मिट्टी भराई कर दुरुस्त किया जायेगा.
अंगारपथरा में काम शुरू
सिजुआ. बीसीसीएल ने भी सुरक्षा कार्यों में तेजी ला दी है. शुक्रवार को कतरास एरिया के जीएम जितेंद्र मल्लिक, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी बीके पंत अंगारपथरा रेलवे हॉल्ट साइडिंग पहुंचे. बुझे आग स्थल काे देखने के बाद उसे मिट्टी से भरने एवं पानी गिराने के लिए पाइपलाइन बिछाने का आदेश दिया. साइडिंग में पड़े कोयला को हटा कर मिट्टी भराई का कार्य शुरू कराया.
इधर, रेल आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अंगारपथरा पहुंच गया. पाइप बिछाने तक ये लोग डटे रहे. मौके पर पार्षद विनोद गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद राजा, ललित सिंह, प्रभात केडिया, परवेज इकबाल, रामकुमार शर्मा, अजय सिंह, मो. राजा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें