पुणे : झारखंड ने 0-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लड़कियों की अंडर 17 हॉकी स्पर्धा में ओडिशा को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना हरियाणा से होगा.
हरियाणा ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 4-0 से मात दी. ओडिशा ने पहले मैच में 23 मिनट में 3-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन झारखंड ने वापसी करते हुए 28 मिनट के भीतर चार गोल किये.