टोक्यो : निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन ने उनकी जमानत अर्जी खारिज किये जाने के फैसले को गुरुवार को चुनौती दी है. घोसन पर वित्तीय गड़बड़ियों के तीन आरोप हैं. वाहन क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी की 19 नवंबर की सनसनीखेज गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद से तोक्यो के हिरासत केंद्र में उनसे पूछताछ चल रही है.
इसे भी पढ़ें : जापानी कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन पर लगा विश्वासघात का आरोप
घोसन पर अपने वेतन को कम करके बताने और निजी घाटे को कंपनी पर थोपने की कोशिश का आरोप है. इससे पहले 11 जनवरी को उन पर दो मामलों में औपचारिक तौर पर आरोप तय किये गये और उनकी जमानत अर्जी नामंजूर हो गयी. यहां तक कि उनके वकीलों ने भी स्वीकार किया है कि घोसन को सुनवाई पूरी होने तक जेल में रहना पड़ सकता है, जिसमें छह महीने तक का समय लग सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.