नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कार ने कहा कि लगातार रन नहीं बनाने के बावजूद महेंद्र सिंह धौनी की टीम में अहमियत का आकलन नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, कृपया इस खिलाड़ी को छोड़ दीजिये. धौनी ने एडीलेड में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में छक्का भी जड़ा जो उनकी पारियों का ट्रेडमार्क रहा है. उनकी इस पारी ने उन पर से दबाव भी कम किया.
इसे भी पढ़ें…
कोहली ने युवा क्रिकेटरों को चेतावनी दी, केवल छोटे प्रारूप पर फोकस करोगे तो, टेस्ट में होगी दिक्कत
गावस्कर ने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि इस भद्र खिलाड़ी को अकेला छोड़ दिया जाये और वह अच्छा करना जारी रखेगा. वह भी जवान नहीं हो रहा. इसलिये कम उम्र में जो निरंतरता रहती है, वो निश्चित रूप से नहीं होगी और आपको इसे सहना होगा.
भारतीय क्रिकेट में इस समय दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान का भविष्य सबसे ज्यादा चर्चित विषय है, लेकिन गावस्कर को लगता है कि वह बेहतर के हकदार हैं. इस महान बल्लेबाज ने कहा, इस थोड़ी सी अनिरंतरता को आपको सहना होगा, लेकिन वह टीम के लिये अब भी काफी अहम हैं.
इसे भी पढ़ें…
VIDEO : क्या धौनी के इस अवैध रन ने टीम इंडिया को दिलायी आस्ट्रेलिया पर जीत?
आप उनकी अहमियत का आंकलन नहीं कर सकते. गावस्कर ने कहा, वह लगातार गेंदबाजों को बताता रहता है कि वो विशेष गेंद फेंको, बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है. उसे महसूस हो जाता है कि बल्लेबाज क्या सोच रहा है…बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है…क्या वह किसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश कर रहा है?
उन्होंने कहा, इस तरह की चीजों में धौनी गेंदबाजों की मदद करता है और निश्चित रूप से फील्ड सजाने में भी, क्योंकि विराट डीप में काफी अहम होता है, तब अंतिम ओवरों वह डाइव करके दो रन बचाने की कोशिश करता है, डीप में शानदार कैच लेता है.
इसे भी पढ़ें…
धौनी हालात के अनुरूप खेलना जानते हैं : गिलेस्पी
गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि विराट के लिये गेंदबाजों के साथ बात करना या स्क्वायर क्षेत्ररक्षकों के साथ सांमजस्य बिठाना संभव नहीं है. यहीं पर विराट को धौनी पर पूरा भरोसा होता है.